कौन कहता है पर कॉपी पेस्ट वीडियो बना करर के पैसा नहीं कमाया जाता साइड में देख रहा है ना $78 मतलब 30 से 35000 में हर महीने कॉपी पेस्ट वीडियो डाल करके फ से कमाता हूं दिसंबर में मैंने कमाए थे $78 और यहां पर जो तू देख रहा है ना एक और जो यह है $77 यह मैंने अभी जनवरी के अंदर आए हैं मेरे अकाउंट में ठीक है और यह अभी दिसंबर में कमाए थे और फरवरी की जो पेमेंट है व भी तेरे को मैं दिखाऊंगा बाकी आप भी हो ना कि youtube0 तो मैं आपने मेरा एक स्क्रीनशॉट देखा और दूसरा स्क्रीनशॉट देखो मेरे पास एक दो फ पेज नहीं है मेरे पास बहुत सारे पेज है प्रोफाइल भी है यहां पर देखो 2025 जनवरी 102 और दि यहां पर फरवरी $100 मेरे बन चुके हैं अभी तक ठीक है और यहां पर देखो 2024 दिसंबर $65 और अभी जनवरी में $11 मतलब ₹ लाख तो मैं देखो सबसे पहले मैं लेकर चलूंगा आपको वेबसाइट पर जाना है या google2
नहीं करनी आपको सिंपल जो प्रोसेस बता रहा हूं वो सीख लो ठीक है कॉपीराइट चाहे आप वेबसाइट से उठा लो चाहे कहीं से उठा लो पॉलिसी इशू या कॉपीराइट आना होगा तो वहां से भी आएगा और अगर आप जो एरो का निशान है ना ये वाला यहां पर ये वाला ठीक है इसके ऊपर आपको क्लिक करना अब यहां पर देखो एलिप लेला की कोई सीरीज डाल करके यहां से पैसे कमाने लग रहा है ठीक है अब मैं नीचे देखता हूं ये बॉलीवुड मूवी है यहां पर देखो इस पर 10 मिलियन व्यूज आए हैं 21 अक्टूबर को 203 में डली थी हमको यहां पर देखो जो ये हिंदी मूवी है साउथ मूवी है इस तरीके की सारी मूवी आपके सामने यहां पर आएंगी अब हमको चाहिए यहां पर साउथ मूवी एकट मैं आपको बताता हूं अगर आप बॉलीवुड मूवी डालोगे तो उस पर पॉलिसी इशू बहुत ज्यादा आने का खतरा रहता है ठीक है अगर आप साउथ मूवी डालोगे जो मैं पैसा अभी मैंने आपको स्टार्टिंग में स्क्रीनशॉट दिखाए हैं ये साउथ मूवी की कमाई है आप कहोगे भैया पेज दिखा दो पेज मैं नहीं दिखा सकता अगर मैंने पेज दिखाए तो फिर आप उसी के ऊपर जाओगे वही वीडियो उठाओगे डालोगे तो मेरे पेज पर इशू आ सकता है फिर ठीक है अब यहां पर आपको सर्च करना है साउथ मूवी साउथ मूवी सर्च करोगे देखो यहां पर आ गया एक दिन पहले डाली थी यहां पर 1300 व्यूज अब आपको वो देखना जिस पर सबसे ज्यादा व्यूज आए हैं और जो किसी का मतलब ओरिजिनल पेज ना हो डुप्लीकेट पेज हो जैसे मैं कॉपी पेज बना रखे हैं और भी बहुत सारे काम करते हैं हो गया के 570000 फॉलोअर कोई प्रोफाइल फोटो नहीं कोई बैकग्राउंड फोटो नहीं कॉपी पेस्ट करने का आईडिया होना चाहिए तरीका होना चाहिए तभी मतलब किसी पर लाख है किसी पर 500 है और एक एक पे तो 50 मिलियन व्यूज है 12 मिलियन 52 मिलियन ठीक है 13 मिलियन इस तरीके से आते हैं अब आपको अपनी कैटेगरी के जिसकी भी आप वीडियो उठाते हो या फिर आपके सामने कोई पॉपुलर मूवी आ जाती है वायरल मूवी की आपके पास क्लिप आती है तो उसको उठाओ ना कि कोई पुरानी क्लिप उठा के डालना ऐसा नहीं करना
अभी देखो एग्जांपल यहां पर यह 52 मिलियन व्यूज आए हैं इस वीडियो के ऊपर ठीक है इस वीडियो के ऊपर अब यह वीडियो आपको पहले तो अपनी गैलरी में करना डाउनलोड मैं आपको यहां पर डाउनलोड करना नहीं सिखा सकता सॉरी इसके लिए मैं माफी चाहता हूं इसके ऊपर मैंने प्रॉपर वे में वीडियो बना रखी है लिंक डिस्क्रिप्शन में चले जाओ फिर आपको दिखाता हूं कि आपको अपने पेज पर डालनी कैसे है और वीडियो के अंदर एडिटिंग कैसे करनी है क्लर ग्रेडिंग कैसे करनी है ताकि आपकी वीडियो आपकी खुद की ओरिजिनल तो हालांकि नहीं होगी पर इतना होगा कि पॉलिसी इशू नहीं आएगा कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगी आपकी वीडियो पर ठीक है मैं पहले वीडियो डाउनलोड करता हूं फिर आपको बताता हूं अब यह वीडियो मेरे फोन की गैलरी में हो गई है डाउनलोड अब क्या करना है अब हमको चलना है एक एप्लीकेशन के अंदर हालांकि मैं एप्लीकेशन नहीं इंस्टॉल करनी आती प् स्टो से तो आपको उसके ऊपर क्लिक नहीं करना अब क्या करना फिर सबसे पहले आपको एक बैकग्राउंड में आपको बनानी है
शॉर्ट वीडियो मतलब शॉर्ट वीडियो का फॉर्मेट लेना है जैसे मैं आपको यहां पर जाकर के लेता हूं अब यहां पर इसके ऊपर क्लिक करके आपको जाना है क्रॉप में यह रहा क्रॉप का ऑप्शन इसके ऊपर क्लिक करना है आपको क्रॉप वाले पर ठीक है ये रहा इस पर क्लिक किया
अब यहां पर रेशियो करना 9 * 16 अब मास्टर हुआ और भी एप्लीकेशन है तो वो आपसे पैसा लेगी मैं फ्री वाली बता रहा हूं इसलिए आपको इन शॉर्ट का सजेशन कर रहा हूं तो इससे आप करना ठीक है अब ये इतना काम हो गया आपका अब क्या करना है अब आपको पी आईपी पर जाना है एक एक ऑप्शन है इसके अंदर मैं आपको दिखाता हूं यह रहा पी आईपी यह रहा ठीक है इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और ऊपर में देख रहे हो यहां पर फोटो वीडियो ल तो आपको वीडियो पर क्लिक करना है यह वाली मूवी थी हम आ गए यह हमारी मूवी यहां पर आ गई मूवी आने के बाद यह जो आपको दिख रहा है ना ये वाले सेक्शन देखो यहां पर ये फोन है तो इसको एक पकड़ करके बड़ा करना है ये इतना साइज हो गया अब ये परफेक्ट साइज हो गया इसका थोड़ा सा और चाहो तो बड़ा कर सकते हो हल्का सा यह हो गया मतलब इसको हम सेट करेंगे यह हमारा और थोड़ा सा बढ़ा लेंगे इसको यह एरो का पकड़ करके यह बढ़ा लिया अब इसको मैं प्ले करता हूं तो इस तरीके से आपकी वीडियो प्ले होगी अभी काम खत्म नहीं हुआ है अब ध्यान से देखो एक ऐसा ट्रिक अब देने वाला हूं जिससे कि इस वीडियो की बिल्कुल एकदम से लाइफ चेंज हो जाएगी ठीक है वह क्या है वह ध्यान से देखो अब जो आपकी जो य लेयर है इसी में रहना अभी कुछ नहीं करना आपको यहां पर देखो यह जो लेयर आपकी दिख रही है ना यह वाली यह वाली लेयर इस लेयर के ऊपर आपको क्लिक करना है क्लिक करके इसको स्क्रॉल करना है स्लाइड अब यहां पर आपको दिख रहा है स्विच का ऑप्शन इसको ध्यान से देख लो बाकी उलज मत जाना इसमें स्विच का ऑप्शन इस स्विच वाले ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करोगे आपकी वीडियो की मतलब पूरी की पूरी कलर की रीडिंग वग डिंग वगैरह मतलब सब कुछ चेंज होने वाला आप देखते जाना जैसे ही मैं इस पर क्लिक किया बिल्कुल अलग हो गया अब देखो मैं वीडियो प्ले करता हूं इस तरीके से आ जाएगी वो येलो कलर भी हट गया आपकी वीडियो
अब हो गई इस तरीके से ऐसी वीडियो आपने बहुत कम देखी होंगी ऐसी वीडियो आपकी बनती है एल आई के अंदर अब मैंने आपको यहां पर इनशॉट में बता दिया है मतलब पीछे बलर भी चलेगा और आपकी रियल वीडियो भी दिखेगी अभी काम खत्म नहीं हुआ अभी और सीखो अब सबसे पहले इस पर क्लिक करके इस वीडियो की स्पीड को थोड़ा सा ब बढ़ना है अगर नहीं बढ़ाओ ग तो आएगा रीयूज फ का जो व है एल्गोरिदम वो डिटेक्ट कर लेगा आपकी वीडियो को और पॉलिसी इशू आ जाएगा या फिर कॉपीराइट आ जाएगा ठीक है इसकी हम वन है तो हम इसकी करेंगे थोड़ा सा 98 पर कर देंगे और ओके कर देंगे यह आप देखो वीडियो प्ले करता हूं पागल हो गया क्या तू ठीक है इतना हो गया अब इसकी आपको वॉइस भी थोड़ी सी मतलब वो करना जैसे हम इस पर ऊपर लेयर पर क्लिक करेंगे और स्क्रॉल करेंगे यहां पर आपके सामने आएगा वॉल्यूम का ऑप्शन यह आ गया ये वॉल्यूम का तो इस वॉल्यूम के ऑप्शन को आपको थोड़ा सा 60 पर कर देना ठीक है इतना हो गया अब आपका काम हो गया बहुत ज्यादा मतलब 80 पर आपकी वीडियो कंप्लीट हो गई अब आपको 20 पर काम करना 10 पर काम क्या है इसके अंदर थोड़े से आपको क्लर ग्रेडिंग करने होंगे भैया दोस्तों अगर क्लर ग्रेडिंग नहीं करोगे अपनी वीडियो में तो फिर आपकी वीडियो प आएगा रिज आपकी वीडियो प आएगा पॉलिसी इशू फिर मेरे को मत कहना कि भैया आपने बताया और इस पर रिज आ आ गया ठीक है वीडियो पूरा देखो तभी करोगे जैसे मैंने कमाया आप भी कमाओगे कुछ नहीं करना भाई इतना कर लो यार अब मैंने आपको वेबसाइट नहीं बताई कि वेबसाइट प जाओगे मूवी अपलोड करोगे पूरी दो घंटे की उसमें क्लिक कट करोगे भाई इतना तो आपके पास डाटा भी नहीं है 1gb डाटा है ऐसी वीडियो क्लिप डाल डाउनलोड करने के लिए आपकी 100 एबी खत्म होगी 50 एब खत्म होगी
जो ट्रिक मैंने टे ग्रा में दे रखी है ना जो वीडियो बना कर के डाउनलोड करनी है उस परे जाओ और देख लेना अभी मत जाना पहले वीडियो देख लो अब इसके ऊपर बात जाएंगे फिल्टर पर पहले वाले फिल्टर को हम थोड़ा सा एडजस्ट करेंगे सेकंड वाले पे थोड़ा सा एडजस्ट करेंगे फोर्थ वाले पे थर्ड वाले फाइव वाले मतलब इस तरीके से आपको अपनी वीडियो का कलर गेन करना अब आपको इसमें 10 पर और काम करना है वो आप देख सीख लो देखो अब इस मूवी को आपको देखना है मतलब क्लिप देखना है इस क्लिप में क्या होता है एक पुलिस वाले लड़के ने किया बाइक वालों को परेशान ठीक है इस तरीके से थोड़ा सा सस्पेक्ट पैदा करके यहां पर लिख देना कैसे लिखेंगे अब देखो यहां पर टेक्स्ट का ऑप्शन है ये मैं लिखने के लिए क्यों बोल रहा हूं ताकि आपकी वीडियो डिटेक्ट ना हो आपकी वीडियो को डिटेक्ट ना हो जैसे youtube4 लिख देता हूं ठीक है बाकी थोड़ा सा यहां पर इमोजी दे देता हूं और इस तरीके से लिख देता हूं और कर देता हूं यह अब मैं देखो यहां पर इसको मैंने यहां पर सेट कर दिया अब अगर आप चाहो भाई कलर थोड़ा सा चेंज करना है तो आप इस पर वापस जाना और यहां पे एडिट प जाना यह जो कलर का ऑप्शन है ना कलर वाले इस पर क्लिक करना और यहां पर देखो यह रेड हो गया या ब्लू हो गया ब्लैक बलैक हो गया जो भी आपको करना है उस तरीके से करना मैं यहां पर ब्लैक कर देता हूं ओके कर देता हूं इसको एडजस्टमेंट करना अपने हिसाब से एडजस्टमेंट कर लेना ठीक है ये मैंने यहां पर इतना कर दिया अब इसी तरीके से इसको पकड़ करके इस लेयर को पीछे से और इसको बढ़ा बढ़ा करके इतना लंबा करना जब तक जहां तक आपकी वीडियो है ठीक है अब यहां पर देखो इतना काम हो गया अब यहां पर आपको इसको फिर से कॉपी करना है
मतलब यहां ऊपर तो है नीचे में भी लगाना है इसको यहां पर इस नाम को लगाना है और भी कुछ मतलब और थोड़ा बड़ा कीवर्ड लिख देना तो इसको हम इस पर क्लिक करके स्क्रॉल करेंगे
यहां पर लिखा है डुप्लीकेट डुप्लीकेट पर क्लिक करेंगे तो आपकी यह बढ़ती भी चली जाएगी इसके ऊपर बढ़ा भी ल अग नहीं बढ़ा होगे तो पकड़ के खींच के भी बड़ा कर सकते हो मैं इसको डिलीट कर देता हूं पीछे आ जाता हूं फिर से इस पर क्लिक करेंगे कॉपी करेंगे एक लेयर और बन गई तो इसको हम नीचे ले आएंगे ठीक है तो यह भी हो गया आपका अब इतना होने के बाद आपकी वीडियो यहां पर अब हो गई पूरी तैयार मैं वीडियो प्ले करता हूं यह देखो इस तरीके से आपकी वीडियो बन गई अगर आपको लगता कि भैया और कलर यह थोड़ा सा ना जो ये वाले से अब देखो टेक्स्ट पर फिर से जाएंगे इनको चेंज कर सकते हो टेक्स्ट पर जाकर ही होगा बाकी चेंज करना कर लो नहीं तो इसको और बड़ा करना है जैसे यहां पर ब्लैक करना है देखो यहां पर थोड़ा सा इसको हम इसको तिरछा वगैरह भी कर सकते हो देखो यहां पर इसको किया इतना भी कर सकते हो आप ठीक है मतलब अपने हिसाब से एडजस्टमेंट कर लेना यह तो मैं आपको थोड़ा सा समझा रहा हूं कि इसके अंदर आप थोड़ा सा पकड़ लो चीजें कैसे कैसे क्या होता है कैसे टाइटल लिखना है कैसे इस तरीके से इमोज क्रिएट करना है ठीक है अब उसके बाद करेंगे ओके अब यहां पर आपको इस वीडियो का देखो यहां पर आपकी वीडियो पूरी कंप्लीट हो गई लास्ट में आपको आना है लास्ट में जो आपकी जो लेयर थी ना जो हमने येलो कलर का दिया था इसको यहां पर लेकर के डिलीट कर देना हम यहां पर इसको करेंगे डिलीट ठीक है यह आपकी वीडियो आ गई अब जहां तक हमने नाम डाल रखे थे जो हमारा टाइटल था जो हमने कीवर्ड लगाए थे इस तरीके के वहीं तक हमको रखना है
आप अपना बढ़ा भी सकते हो मैं थोड़ा सा एक्सपोर्ट करके दिखाऊंगा ताकि आपको जल्दी से जल्दी वीडियो में समझा सकूं इतना हो गया अब इसके बाद आपको इसको करना है एक्सपोर्ट ऊपर में एक्सपोर्ट का ऑप्शन है फिर से एक्सपोर्ट पर डाल दोगे और एक चीज और बताऊं अगर आप मेरे को कहोगे कि भैया हमें और प्रॉपर वे में सिखाओ तो कि हमारी वीडियो पर 100% बिल्कुल ही रीयूज और कॉपीराइट ना आए पॉलिसी इशू ना आए तो इसके ऊपर अगर आप ज्यादा से ज्यादा कमेंट करोगे इस वीडियो के शेयर करोगे अगर इस वीडियो प 10000 व्यूज आ जाते हैं 100 हज कहता हूं ज्यादा की मैं आपके पास डिमांड नहीं करूंगा 10000 व्यूज आ जाते हैं तो मैं आपको प्रॉपर वे में सिखाऊंगा आपका बिल्कुल फेस भी नहीं दिखेगा और आपकी वीडियो कॉपीराइट भी नहीं आएगा जो यह बंदे मैंने तो अभी आपको दिखाया कि कॉपी पेस्ट अब आप रियल में भी क्रिएट करके भी बना सकते हो वेबसाइट से वीडियो उठा करके अगर आप कमेंट करोगे डिमांड करोगे तो मैं आपको बता दूंगा सिखा दूंगा ठीक है अब यह हो गया अब मैं चलता हूं आपको अपनी गैलरी के अंदर यह वीडियो में दिखाता हूं हमारा फाइनल रिजल्ट किस तरीके से आएगा इस वीडियो का जैसे यहां पर हम गए यह हमारी वीडियो है यह वाली अब देखो इस तरीके से हमारी वीडियो आएगी जब वीडियो बन गई और चल गई अब इसमें कितना टाइम लगा सारी मेहनत उस बंदे ने करी है आपने सिर्फ इसमें थोड़ी सी एडिटिंग वगैरह इफेक्ट वगैरह डाले और आपका काम बन गया